सवाल आज हिम्मत करके , मैंने आप सब से यह पूछ लिया अपने शहीदों की चिंता के साथ , हमने कैसा इंसाफ किया छोटी छोटी बातों के लिए , अपने भाई बहनों को हो मारते उनकी शहादत का बस हमने , अपने लिए इस्तेमाल किया औरतों और बच्चों पर होता , सबसे ज़्यादा अत्त्याचार अब बस करो यह है , उनकी स्वतंत्रता पर सवाल वादा करो आज , किसी भी औरत का दिल नहीं दुखायेगें फिर देखना तुम भी , उनके मुस्कराने की वजह बन जाओगें 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 🌼 ©Sethi Ji यह सवाल अगर , कड़वा लगता है तुम्हारा ज़मीर , अच्छे से सो चुका है क्या सोचोगें देश के हालात के बारे में तुम्हारा मन , मोहनीं ख़यालों में खो चुका हैं ।।