Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम हो,तो हम हैं। वरना हम भी किसी मयखाने का हिस्सा

तुम हो,तो हम हैं।
वरना हम भी किसी मयखाने का हिस्सा  होते।
ये जो तुमने लिया है हमें अपने हिस्से में,
तो जिंदा है, वरना हम भी अब तक लोगों की कहानियों का किस्सा होते ।।

©Pawan
  #sad#devdas
indianairforce5720

Pawan

New Creator