Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादों का अंबार लगा कर, हम जीते रहे...... तेरी बात

यादों का अंबार लगा कर, हम जीते रहे...... 
तेरी बातों को अपना मान कर,बस सुनते रहे.....
तेरे नैना में आँसू ना आजाये कभी
बस इसी लिए तेरे हर दर्द को अपना मान कर,
बस सहते रहे.....
तेरी दिल के भीतर जगह नही थी मेरी,
फिर भी तुझे बेपनाह मोहब्बत करते रहे......
खुद की ज़िंदगी को कोसों पीछे छोड़,
तेरे संग, तेरे लिए, बस हम जीते रहे......
हम जीते रहे....
पर यक़ीन है मुझे, तेरे दिल में नही तो
तेरी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर,
मेरे किस्से आते रहे....
मेरी एक तरफ़ा मोहब्बत के
किस्से आते रहे.....
तेरी बातों में मेरे किसे आते रहे.....




 #यादोंकाअम्बार #यकीन #yqbaba #yqdidi #challenge #challengeaccepted #challengecompleted #challengedone
यादों का अंबार लगा कर, हम जीते रहे...... 
तेरी बातों को अपना मान कर,बस सुनते रहे.....
तेरे नैना में आँसू ना आजाये कभी
बस इसी लिए तेरे हर दर्द को अपना मान कर,
बस सहते रहे.....
तेरी दिल के भीतर जगह नही थी मेरी,
फिर भी तुझे बेपनाह मोहब्बत करते रहे......
खुद की ज़िंदगी को कोसों पीछे छोड़,
तेरे संग, तेरे लिए, बस हम जीते रहे......
हम जीते रहे....
पर यक़ीन है मुझे, तेरे दिल में नही तो
तेरी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर,
मेरे किस्से आते रहे....
मेरी एक तरफ़ा मोहब्बत के
किस्से आते रहे.....
तेरी बातों में मेरे किसे आते रहे.....




 #यादोंकाअम्बार #यकीन #yqbaba #yqdidi #challenge #challengeaccepted #challengecompleted #challengedone
terasukhi9545

Tera Sukhi

New Creator