मेरे प्यारे दोस्त दोस्ती अहसास है दोस्ती प्यार है दोस्ती नफ़रतों के दौर में दुलार है दोस्ती तन्हाई में बजने वाला साज़ हैं दोस्ती दो दिलो के बीच की धड़कनों की आवाज़ है दोस्ती साग़र की गहराई है दोस्ती आकाश की ऊँचाई है दोस्ती सर्द हवाओं में रजाई है दोस्ती कामयाबी में बजने वाली सहनाई है दोस्ती मान है दोस्ती ईमान है दोस्ती मां के प्यार के समान है दोस्ती अनकही बात का जवाब है दोस्ती ज़िहालत के दौर में सवाब है दोस्ती प्यार की मिसाल है दोस्ती अंधेरों में जलती हुई मशाल है ©नासिर काज़मी #mydearfriend