चेहरे पर पनपती प्रसन्नता ओर मुस्कान ही पूरे दिन की गतिविधियों का निर्धारण करती है की वो सकारात्मक अथवा नकारात्मक होंगी। इसलिए प्रसन्न रहे। क्योंकि आपकी एक हल्की सी मुस्कान ओर मन मस्तिष्क में उमड़ती प्रसन्नता आपके साथ ओरो में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। #upanshu