Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ, आपके लिए कुछ लिखना चाहूँ तो कम पड़ जाये आसमान,

माँ, आपके लिए कुछ लिखना चाहूँ तो कम पड़ जाये आसमान,
बयाँ करना आपकी ममता को शब्दों में नहीं है आसान।

मुकम्मल करी हर ख्वाइश मेरी आपने,
साथ दिया मेरा हमेशा मेरी पसंदीदा राह में।

छुपाना कितना भी चाहूँ मैं किसी बात को,
जान जाते हो आप मुझे और हर उस अनकही बात को।

आपके आँचल में मिलती है क़ायनात की खुशियां,
आपने ही तो सीख दी है बता कर मुझे मेरी गलतियां। 

आपको मिले दुनिया भर की तमाम खुशी, 
आने कभी न दूँ मैं आपकी आँखों में नमी।  A small tribute to all the beautiful mothers! Wishing them all a Very Happy Mother's Day! 
#mother #motherlove #mothersday #yourquote #yourquoteapp  #happymothersday  #tomymother
माँ, आपके लिए कुछ लिखना चाहूँ तो कम पड़ जाये आसमान,
बयाँ करना आपकी ममता को शब्दों में नहीं है आसान।

मुकम्मल करी हर ख्वाइश मेरी आपने,
साथ दिया मेरा हमेशा मेरी पसंदीदा राह में।

छुपाना कितना भी चाहूँ मैं किसी बात को,
जान जाते हो आप मुझे और हर उस अनकही बात को।

आपके आँचल में मिलती है क़ायनात की खुशियां,
आपने ही तो सीख दी है बता कर मुझे मेरी गलतियां। 

आपको मिले दुनिया भर की तमाम खुशी, 
आने कभी न दूँ मैं आपकी आँखों में नमी।  A small tribute to all the beautiful mothers! Wishing them all a Very Happy Mother's Day! 
#mother #motherlove #mothersday #yourquote #yourquoteapp  #happymothersday  #tomymother