Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं लफ्ज़ नही एहसास लिखता हूँ बिखर जाता हु तो जज़

मैं लफ्ज़ नही एहसास लिखता हूँ 
बिखर जाता हु तो जज़्बात लिखता हूंँ 

देखा किनारे से लहरों को मजे मारते हुवे
मै तेरे अशको को समंदर लिखता हूंँ 

बड़ी प्यार से लगाया था तुमने गले से मुझे
मैं तेरो बाहों को गले का हार लिखता हूंँ 

महक अत्तर सी है तेरी सांसों की हमसफर
मैं तेरे लबों को महेकता गुलाब लिखता हूंँ 

झुलसा देती है ज़माने की नफरत मुझे
मेरी तेरो बालो को ठंडी चाव लिखता हूंँ 

सुर्ख लिबास मैं लगती हो बाकमाल
इसलिए मैं तुम्हे आग लिखता हूंँ 

तेरे आगे लगती है दुनिया मुझे छोटी
में तारीफ मैं तुझे कायनात लिखता हूंँ

©Writer Abhishek Anand 96 #Hum दिल में हो तुम......
मैं लफ्ज़ नही एहसास लिखता हूँ 
बिखर जाता हु तो जज़्बात लिखता हूंँ 

देखा किनारे से लहरों को मजे मारते हुवे
मै तेरे अशको को समंदर लिखता हूंँ 

बड़ी प्यार से लगाया था तुमने गले से मुझे
मैं तेरो बाहों को गले का हार लिखता हूंँ 

महक अत्तर सी है तेरी सांसों की हमसफर
मैं तेरे लबों को महेकता गुलाब लिखता हूंँ 

झुलसा देती है ज़माने की नफरत मुझे
मेरी तेरो बालो को ठंडी चाव लिखता हूंँ 

सुर्ख लिबास मैं लगती हो बाकमाल
इसलिए मैं तुम्हे आग लिखता हूंँ 

तेरे आगे लगती है दुनिया मुझे छोटी
में तारीफ मैं तुझे कायनात लिखता हूंँ

©Writer Abhishek Anand 96 #Hum दिल में हो तुम......