Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी ने पूछा,, जिंदगी क्या है, , जबाब मिला,,, बस

किसी ने पूछा,, जिंदगी क्या है, , 
जबाब मिला,,, 
बस जन्म से लेकर मृत्यु तक का एक अनचाहा, अनजाना सफर, जिसपर चलना एक मजबूरी है, लगता है अपना ही है, मगर, अधिकार कुछ भी नहीं। 
इसमें हरपल मृत्यु की ओर बढते ही पाया,, गौर किया, तो सच मे जिंदगी कहीं नहीं मिली, क्या परिभाषा दूं। 
शुभकामनाएं।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #PMBirthday