Nojoto: Largest Storytelling Platform

"ॐ नमः शिवाय" मेरे एकनिष्ठ शिव को नमस्कार।। जब चे

"ॐ नमः शिवाय"
 मेरे एकनिष्ठ शिव को नमस्कार।।
जब चेतना द्वार आता है
मन गंगे हो जाता है
नग्न पग पूरकता में
धर्म का पंथ ही पाता है
"ॐ" सम्यक हो भाता है
कांवड़िया तो रमणा हो जाता है
ब्रह्मा विष्णु महेश में होकर लीन
"बोल बम" को पाता है
गाता ही जाता है
गाता ही जाता है
सबको कभी ना कभी
प्रभू याद आता है।। मेरा हिंदू दर्शन से नाता है।


#बोलबम #विप्रणु #yqdidi #yqbaba #yqhindi #inspiration #poetry
"ॐ नमः शिवाय"
 मेरे एकनिष्ठ शिव को नमस्कार।।
जब चेतना द्वार आता है
मन गंगे हो जाता है
नग्न पग पूरकता में
धर्म का पंथ ही पाता है
"ॐ" सम्यक हो भाता है
कांवड़िया तो रमणा हो जाता है
ब्रह्मा विष्णु महेश में होकर लीन
"बोल बम" को पाता है
गाता ही जाता है
गाता ही जाता है
सबको कभी ना कभी
प्रभू याद आता है।। मेरा हिंदू दर्शन से नाता है।


#बोलबम #विप्रणु #yqdidi #yqbaba #yqhindi #inspiration #poetry