।। सुषमा स्वराज पुण्यतिथि ।। (06 अगस्त 2019) इतनी भी जल्दी जाने की क्या ज़िद हैं लौट आओ की अभी हल्दी घाटी बाकी है अभी तो बनना शुरू हुआ हैं भारत अपना सोने की चिड़िया खातिर तेरा काम बाकी है, तुम दुर्गा हो, तुम शक्ति हो तुम मर्यादा की प्रतिमूर्ति हो ये धर्म तेरा है, धाम तेरा है आसमां पर अब नाम तेरा हैं, कश्मीर तेरे प्रयासों की बस एक झांकी है तेरे अथक प्रयासों का फल अभी बाकी है तेरा काम तेरा ईमान जैसे भारत माँ की है लौट आओ की सिंधु के तट पर शाम बाकी है, दुनियाँ में जो नाम देश का दुनियाँ में जो काम देश का विश्व गुरु जो बन रहा हैं,ये प्रतिफल हैं बस तेरे वेष का, अब हँसेगी सुरसा संसद के गलियारों से अब बात ना होगा मर्यादा की विचारों के गूँजेगी गाली अपशब्द सभी गली सड़क चौराहों पें अब कोई नहीं बोलनें वाला बात तुम्हारें मुखों से ।। ©बिमल तिवारी "आत्मबोध" देवरिया उत्तर प्रदेश #sushmaswaraj