किस्से मोहब्बत का क्या सुनाऊ मैं. कोई एक हो तो बताऊ... हजारो को कैसे गिनाऊ मैं... मरता है दिल किसी एक पर मेरा... ये सबको कैसे यकीन दिलाऊ मैं .. हर किसी की धड़कन हूं मैं.. मेरे दिल के शहजादे कोई और है... ये राज कैसे समझाऊ मैं... मोहब्बत का यही गणित है यारों कोई हमपर तो हम किसी और पर मरते है... मिलता नहीं किसी को मंजिल प्यार में हर कोई तड़पते है यहां मोहब्बत पाने के इंतजार में... दिल का ये किस्सा सबको कैसे बताऊ मैं... दिल का यही रोना है... मोहब्बत में एक रोज सुकून भी खोना है... #love#life