PART 2 बारिशे आई और चली भी गई तुम्हारा इंतजार इस साल भी करती रही तुम्हे पसंद है मेरे संग बारिश मे भिगना इस लिए मै तुम्हारी यादो के संग भीग रही वो गाने जो मै तुम्हारे लिए गाया करती थी वो अब बस खुद मे ही गुनगुना रही तुम्हारे इन्तजार का ख्याल अभी गया नहीं है मेरे मन से इस लिए मै तुम्हारा इंतज़ार अब भी कर रही DUT part 2 #baarishe #Yadein #Love #intzaar #Forest