Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त बदल रहा या जिंदगी भाग रही बेतरतीब होकर सुना

वक़्त बदल रहा
या जिंदगी भाग रही
बेतरतीब होकर
सुना है शहर में 
आजकल
उमस बहुत है..
मौसम बदल रहा या
हमने बदल दिया 
अपनी तरह
जरूरतें बढ़ जाती हैं
आसरे की तलाश में
लेकिन वज़ूद तो तब भी
वही था और अब भी 
शायद ताउम्र वही रहे
सुकून के मायने 
अब
पहले जैसे न रहे
परिन्दें भटकते रहे
यही भटकना 
नियति
बन गई है...
हम ठहरना ही नही चाहते....

©kumar ramesh rahi #वक़्त #जिंदगी #शहर  #मौसम #बदल #तलाश #सुकून #ठहरना #kumarraneshrahi 

#Walk
वक़्त बदल रहा
या जिंदगी भाग रही
बेतरतीब होकर
सुना है शहर में 
आजकल
उमस बहुत है..
मौसम बदल रहा या
हमने बदल दिया 
अपनी तरह
जरूरतें बढ़ जाती हैं
आसरे की तलाश में
लेकिन वज़ूद तो तब भी
वही था और अब भी 
शायद ताउम्र वही रहे
सुकून के मायने 
अब
पहले जैसे न रहे
परिन्दें भटकते रहे
यही भटकना 
नियति
बन गई है...
हम ठहरना ही नही चाहते....

©kumar ramesh rahi #वक़्त #जिंदगी #शहर  #मौसम #बदल #तलाश #सुकून #ठहरना #kumarraneshrahi 

#Walk