Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत मुश्किल होता है वो पल जब कोई अपना लगे गर अपना

बहुत मुश्किल होता है वो पल
जब कोई अपना लगे
गर अपना न बन सके
जब कोई अपनी एहमियत उजागर करे
तारीफों के पुल बांधे और तो और
सबसे खूबसूरत ख़िताब तुम्हारे नाम करे
यकायक तुम्हारी आँखों के पानी को
बहता देख बस ख़ामोश कर दे
बहुत अनमोल होते होंगे ना ये पल
हाँ ज़रूरी नहीं होता की
सब कुछ बयान ज़ुबान कर पाए
अक्सर दिल से अपनापन झलकता है
#स्वातिकीकलमसे ✍️

©swati soni
  #Streaks
#nojotoDilSe