Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्म मथुरा में , बड़ा गोकुल में हुआं था वसुदेव देव

जन्म मथुरा में , बड़ा गोकुल में हुआं था
वसुदेव देवकी का संतान ,
यशोदा नंद के आंगन में बड़ा हुआ था
बाल रूप में माखन चोर कहलाता था
नंदकिशोर का यह अवतार बड़ा निराला था
मां यशोदा जी को बड़ा परेशान करता था
दोस्तों के साथ मिलकर माखन चुराया करता था
छुप-छुपकर गोपियों के मटके फोड़ा करता था
बांसुरी से सबको अपना दीवाना बनाया करता था
बड़े-बड़े राक्षसों का वध पल भर में कर जाता था
हा , वहीं हमारा कान्हा अनंतजीत कहा जाता था

©Manav chauhan #shreekrishna #poeatry #Hindi #virlpage #hindi_poetry #own_quote 
#janmaashtami #open_thought
जन्म मथुरा में , बड़ा गोकुल में हुआं था
वसुदेव देवकी का संतान ,
यशोदा नंद के आंगन में बड़ा हुआ था
बाल रूप में माखन चोर कहलाता था
नंदकिशोर का यह अवतार बड़ा निराला था
मां यशोदा जी को बड़ा परेशान करता था
दोस्तों के साथ मिलकर माखन चुराया करता था
छुप-छुपकर गोपियों के मटके फोड़ा करता था
बांसुरी से सबको अपना दीवाना बनाया करता था
बड़े-बड़े राक्षसों का वध पल भर में कर जाता था
हा , वहीं हमारा कान्हा अनंतजीत कहा जाता था

©Manav chauhan #shreekrishna #poeatry #Hindi #virlpage #hindi_poetry #own_quote 
#janmaashtami #open_thought