Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन मृत्यु रहस्य «»«»«»«»«»«»«»«« मृत्यु भी क्या

जीवन मृत्यु रहस्य
«»«»«»«»«»«»«»««
मृत्यु भी क्या चीज हैं ना दोस्तो इंसान मर कर ख़ाक
हो जाता हैं एक कलश मे समा जाता हैं और उसे गंगा
मे विसर्जन कर दिया जाता हैं वो बहुत याद आता हैं
पर कब तक यादे भी धीरे धीरे धूमिल पड़ जाती हैं,आत्मा
और शरीर का मेल तब तक ही हैं जब तक वो जिन्दा हैं
जीते जी कष्ट हैं ख़ुशी भी हैं वो आनंदित हो जीवन बिताता
हैं पर मृत्यु पश्चात अनंत निंद्रा मे सो जाता हैं, जीवन चक्र
कभी छोटा तो कभी बड़ा होता हैं, जीते जी वो हर चीज के लिए हाए तौबा मचाता हैं कितना अजीब एहसास हैं सोचो
तो ये तेरा ये मेरा, सच झूठ का नाटक भी बंद हो जाता हैं
कुछ नहीं ले जा पाता जो कमाया था फिर भी जीते जी मारा मारी ही करता हैं इतना पागल हो जाता हैं कि किसी का खून भी कर सकता हैं, राग द्वेष से गसित मानव परेशान होता हैं सब कुछ होते हुई भी, अनिंद्रा, बीमारी से तंग आ जाता हैं, मैं जिन्दा हूँ इस बात की ख़ुशी नहीं दूसरा बन्दा ख़ुश क्यो हैं इस बात से जलता हैं बेवजह परेशान मत हो, तभी तो कहती हूँ सादा जीवन जीओ, परोपकारी बनो, जीवो पर दया करो, अपने कर्म सुधारो और शांति से इस संसार से जाओ ओम शांति 🙏🏻

©Pooja Udeshi
  #जीवन
#mrityu #Life #POOJAUDESHI