Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभिनेता ओमपुरी का कला के एक साधक थे. सत्यजीत रे की

अभिनेता ओमपुरी का कला के एक साधक थे. सत्यजीत रे की 'सदगति' से गुजरते हुए प्रेमचंद के लिखे चरित्र से साक्षात हुआ था, थेंक्स ओम साहेब. घायल मे इंस्पेक्टर डिसूजा का रोल भी प्रभावित करता है. गोविंद निहालानी की अर्धसत्य के लिए तो आपको नेशनल अवार्ड भी मिला था.सामानांतर धारा की कई फिल्मों मे ओमपुरी ने लीड रोल किए.मेनस्ट्रीम मे सहायक किरदारों से अधिक नाम कमाया.सबसे अधिक श्याम बेनेगल, गोविंद निहालानी, कुंदन शाह एवं गुलज़ार के साथ ख्याति दर्ज की. बाद के कैरियर में प्रियदर्शन की फ़िल्मों ने जन जन तक पहुंचा दिया. अपने अभिनय से देश-विदेश में समान रुप से सम्मान अर्जित किया.बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक उम्दा काम की मिसाल गढ़ी. धारावाहिक ' कक्काजी कहिन 'को भला कौन भूल सकता है! गुलज़ार के धारावाहिक 'किरदार' में ओमपुरी ने अपने कई किरदारों को जीवंत कर दिखाया था. Om Puri 
#OmPuri #Acting #Cinema #Actors #Character
अभिनेता ओमपुरी का कला के एक साधक थे. सत्यजीत रे की 'सदगति' से गुजरते हुए प्रेमचंद के लिखे चरित्र से साक्षात हुआ था, थेंक्स ओम साहेब. घायल मे इंस्पेक्टर डिसूजा का रोल भी प्रभावित करता है. गोविंद निहालानी की अर्धसत्य के लिए तो आपको नेशनल अवार्ड भी मिला था.सामानांतर धारा की कई फिल्मों मे ओमपुरी ने लीड रोल किए.मेनस्ट्रीम मे सहायक किरदारों से अधिक नाम कमाया.सबसे अधिक श्याम बेनेगल, गोविंद निहालानी, कुंदन शाह एवं गुलज़ार के साथ ख्याति दर्ज की. बाद के कैरियर में प्रियदर्शन की फ़िल्मों ने जन जन तक पहुंचा दिया. अपने अभिनय से देश-विदेश में समान रुप से सम्मान अर्जित किया.बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक उम्दा काम की मिसाल गढ़ी. धारावाहिक ' कक्काजी कहिन 'को भला कौन भूल सकता है! गुलज़ार के धारावाहिक 'किरदार' में ओमपुरी ने अपने कई किरदारों को जीवंत कर दिखाया था. Om Puri 
#OmPuri #Acting #Cinema #Actors #Character