तेरे इश्क़ का मुझ पे हुआ एह असर है!.... तुम्हारे बिना कितने बेचैन रहते है, तुम्हे पता भी है कि लोग पागल से कहते है हमको, तुम्हे ख्यालों में सोच कर अक्सर मुस्काते है, तुम इस कदर बसे हो हम में सनम, जब हम आइना देखे तो, हम में मुस्काते हो तुम Challenge -42 #collabwithप्रेमलेखन #प्रेमलेखन #तुझे_पता_भी_हैं_? 👔- सभी लेखक अपनी रचना 6 लाईनों में लिखे । 👔- सभी ज्यादा से ज्यादा कोलब करें । 👔- इस प्रतियोगिता का विजेता कल सुबह 9 बजे टेस्टीमोनियल के माध्यम से घोषित किया जायेगा । 👔- धन्यवाद ।। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine