"तेरी गैरमौजूदगी से शिकवा कैसा, तू तो मेरी रूह में बसा है। हर धड़कन तेरे नाम की धुन है, हर सांस तेरा पता है। रग-रग में बहता है इश्क़ तेरा, जैसे दरिया में लहरों की रवानी। कभी पूछे कोई मुझसे खुदा का पता, तो कहूं— तेरा इश्क़ ही तो है उसकी निशानी।" ©Aayushi Patel #LO√€ #Life #RadhaKrishna