Nojoto: Largest Storytelling Platform

"तेरी गैरमौजूदगी से शिकवा कैसा, तू तो मेरी रूह में

"तेरी गैरमौजूदगी से शिकवा कैसा,
तू तो मेरी रूह में बसा है।
हर धड़कन तेरे नाम की धुन है,
हर सांस तेरा पता है।

रग-रग में बहता है इश्क़ तेरा,
जैसे दरिया में लहरों की रवानी।
कभी पूछे कोई मुझसे खुदा का पता,
तो कहूं— तेरा इश्क़ ही तो है उसकी निशानी।"

©Aayushi Patel #LO√€ #Life #RadhaKrishna
"तेरी गैरमौजूदगी से शिकवा कैसा,
तू तो मेरी रूह में बसा है।
हर धड़कन तेरे नाम की धुन है,
हर सांस तेरा पता है।

रग-रग में बहता है इश्क़ तेरा,
जैसे दरिया में लहरों की रवानी।
कभी पूछे कोई मुझसे खुदा का पता,
तो कहूं— तेरा इश्क़ ही तो है उसकी निशानी।"

©Aayushi Patel #LO√€ #Life #RadhaKrishna