Nojoto: Largest Storytelling Platform

#OpenPoetry कुछ जानी है, कुछ पहचानी ह

#OpenPoetry     
      
कुछ  जानी है, कुछ पहचानी है 
जब पढा तो पता चला कि 
ये तो अपनी कहनी है।
जहा माँ का प्यार है तो,
पापा का सहारा है ।।
भाई बहनों से हर पल लढाई है पर 
उनके बिना एक पल भी ना रहना है ।
collage  की  life है,यारो की यारी है
attendence  का tention  है तो 
दोस्तो से टीचर के notes के लिये हर पल लढाई है।
कभी दादी से तो कभी नानी से
परियो की हमने ना जाने कितनी सुनी कहनी है ।
ना वो Raj है, ना मैं Simran हूँ 
पर love story तो मुझे DDLJ वाली  ही बनानी है ।
अभी तो पापा को स्वाल तो 
माँ को बनारसी साड़ी खरीद वानी है ।
बहन को करीना वाला लेहंगा तो 
भाई को Dhoom वाली बाइक की चाभी भी दिलवानी है ।। #OpenPoetry  #love #life #dil #pyaar #family #stories #poem
#OpenPoetry     
      
कुछ  जानी है, कुछ पहचानी है 
जब पढा तो पता चला कि 
ये तो अपनी कहनी है।
जहा माँ का प्यार है तो,
पापा का सहारा है ।।
भाई बहनों से हर पल लढाई है पर 
उनके बिना एक पल भी ना रहना है ।
collage  की  life है,यारो की यारी है
attendence  का tention  है तो 
दोस्तो से टीचर के notes के लिये हर पल लढाई है।
कभी दादी से तो कभी नानी से
परियो की हमने ना जाने कितनी सुनी कहनी है ।
ना वो Raj है, ना मैं Simran हूँ 
पर love story तो मुझे DDLJ वाली  ही बनानी है ।
अभी तो पापा को स्वाल तो 
माँ को बनारसी साड़ी खरीद वानी है ।
बहन को करीना वाला लेहंगा तो 
भाई को Dhoom वाली बाइक की चाभी भी दिलवानी है ।। #OpenPoetry  #love #life #dil #pyaar #family #stories #poem
priyasingh6200

priya Singh

New Creator