Nojoto: Largest Storytelling Platform

युग के आरंभ से अब तक किसी मनुष्य के हृदय में उत्पन

युग के आरंभ से अब तक
किसी मनुष्य के हृदय में उत्पन्न
प्रेम की सबसे गहरी और सच्ची भावना
जैसी रही होगी
तुम्हारे लिए मेरा प्यार वैसा ही है

तुम्हारी सुंदर निश्चल आँखें
और सीधी सच्ची बातें
किसी पेशेवर झूठे को भी
किसी मासूम बच्चे सा निर्मल कर देती हैं
तो कहो मैं कैसे अपवाद रहता ?

तुम्हारा प्यार, इनकार, गुस्सा
सबकुछ स्वीकार है मुझे
समय के अंत तक तुम्हारी प्रतीक्षा भी स्वीकार है
किन्तु फिर भी एक उद्विग्नता है
कि हम शीघ्र-अतिशीघ्र साथ आ जाएं
ताकि इस छोटे - नश्वर जीवन मे
तुम्हारे साथ थोड़ा अधिक समय बिता सकूँ

©Manaswin Manu #100Loveletters
#Manaswin_Manu
युग के आरंभ से अब तक
किसी मनुष्य के हृदय में उत्पन्न
प्रेम की सबसे गहरी और सच्ची भावना
जैसी रही होगी
तुम्हारे लिए मेरा प्यार वैसा ही है

तुम्हारी सुंदर निश्चल आँखें
और सीधी सच्ची बातें
किसी पेशेवर झूठे को भी
किसी मासूम बच्चे सा निर्मल कर देती हैं
तो कहो मैं कैसे अपवाद रहता ?

तुम्हारा प्यार, इनकार, गुस्सा
सबकुछ स्वीकार है मुझे
समय के अंत तक तुम्हारी प्रतीक्षा भी स्वीकार है
किन्तु फिर भी एक उद्विग्नता है
कि हम शीघ्र-अतिशीघ्र साथ आ जाएं
ताकि इस छोटे - नश्वर जीवन मे
तुम्हारे साथ थोड़ा अधिक समय बिता सकूँ

©Manaswin Manu #100Loveletters
#Manaswin_Manu