White आज भी अपने दिल में इश्क़ का जूनून रखता हूँ मैं रोज़ अपनी गलतियों से सिखता हूँ लिखता हूँ अपने अल्फाज़ डूबा कर गमों की स्याही में ज़रा गौर करना मेरी बातों पर मैं बिल्कुल वैसा नहीं हूँ जैसा दिखता हूँ यहाँ सबकी ज़िन्दगी का हाल समझता हूँ क्यूंकि मैं भी किसी से दिल और जान से प्यार करता हूँ मुझसे ना पूछो मेरी कामयाबी का राज़ दोस्तों मैं हर वक़्त सबको अपने साथ लेकर चलता हूँ रात भर आसमान के चाँद की तन्हाई में जलता हूँ परवाना हो कर भी अपनी शमा की परछाई में पिघलता हूँ सोता हूँ किसी अनजाने को पाने की फ़रियाद करके हर सुबह उम्मीद की नयी किराणों के रूप में निकलता हूँ 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #good_night #Sethiji #21march #Trending #Zindagi #tanha #nojotohindi #nojotoshayari