मैं कहने ही वाला था, पर वो कुछ ऐसा कह गये कि मेरे जज़्बात मेरे दिल में ही रह गये हुआ तो कुछ पहले भी नहीं था और हुआ आज भी नहीं है बस एक ख्वाब था खुली आँखों का जो मेरे अश्कों मे बह गये रिश्ता बनाकर दिल से दिल का और उसी दिल से खेल गये रोका तो बहुत उसे दूर जाने से कुछ कसमों में भी बांधा पर रोशनी की आड़ में वो अंधेरे में हमें ही छोड़ गये बस कुछ कहने ही वाला था मैं कि देकर के वास्ता अपनी खुशियों का कुछ ऐसा कह गये कि मेरे जज़्बात मेरे दिल में ही रह गये...#ss #Adhuri_baat #kahaniya #love #UnsaidLove #ss #NojotoHindi #NojotoShayri