Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजादी का अर्थ हमे आजाद समझा गए बिंदास कैसे जीते है

आजादी का अर्थ हमे आजाद समझा गए
बिंदास कैसे जीते हैं जलवा हमे दिखला गए
मौत से रूबरू होकर किंचित भी भय न लगे
देश के लिए कुर्बानी का वो पाठ हमको पढा गए जब 15 साल के आज़ाद को जज के सामने पेश किया गया तो उन्होंने ने कहा कि मेेेरा नाम आज़ाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा पता जेल है। इससे जज भड़क गया और आजाद को 15 बेंतो की सजा सुनाई गई। यहीं से उनका नाम पड़ा 'आज़ाद'।
चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म भाबरा गाँव (अब चन्द्रशेखर आज़ाद नगर) (वर्तमान अलीराजपुर जिला) में 23 जुलाई सन्1906को हुआ था।

वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

#आज़ादीकाअर्थ
#yqdidi 
#collab  #YourQuoteAndMine
आजादी का अर्थ हमे आजाद समझा गए
बिंदास कैसे जीते हैं जलवा हमे दिखला गए
मौत से रूबरू होकर किंचित भी भय न लगे
देश के लिए कुर्बानी का वो पाठ हमको पढा गए जब 15 साल के आज़ाद को जज के सामने पेश किया गया तो उन्होंने ने कहा कि मेेेरा नाम आज़ाद है, मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता और मेरा पता जेल है। इससे जज भड़क गया और आजाद को 15 बेंतो की सजा सुनाई गई। यहीं से उनका नाम पड़ा 'आज़ाद'।
चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म भाबरा गाँव (अब चन्द्रशेखर आज़ाद नगर) (वर्तमान अलीराजपुर जिला) में 23 जुलाई सन्1906को हुआ था।

वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

#आज़ादीकाअर्थ
#yqdidi 
#collab  #YourQuoteAndMine