Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना इश्क रही, ना वो बात रही ना इश्क में, वह बात रही

ना इश्क रही, ना वो बात रही
ना इश्क में, वह बात रही
जो रह गई बातें अधूरी 
उन बातों में ना, वह बात रही 
ना उनसे ज्यादा कुछ बात हुई 
सिर्फ बातें अब उनकी याद बनी 
जो याद रही वही बात बनी 
उन बातों के संग ना कुछ बात बनी
कहनी थी जो उनसे बातें
वो दफ्फन कहीं जज्बात रही
जिनसे करनी थी मुझको बातें
वो करती हैं बातें और कहीं
ना इश्क रही ना वो बात रही
ना इश्क में अब वह बात रही

©The YC Emperor
  #THE_YC_EMPEROR
#Nojoto