इश्क़ की निशानी है, हर हाल मे वो खूबसूरत लगता है उसके शिवा किसी और को चाहना गवारा नही होता मोहब्बत मे अकसर ऐसा होता है कि हम हो जाते है उनके पर वो सख्श हमारा नही होता और जब कोई टूट जाता है मोहब्बत मे पूरी तरह से फिर भी प्यार दुबारा तो हो जाता है,मगर वो पहले जैसा इश्क़ दुबारा नही होता ©MD Shahadat #Distant #shayribymdshahadat #mdshahadat #adhooraishq #mohabbat #shayri #ishq #judai