एक जन्म का साथ नहीं, सात जन्मों का रिश्ता है l प्रेम मधुर बंधन से बंधा, ये समर्पण का किस्सा है l सागर से भी गहरा है प्यार, खुशियां ही खुशियां हो जीवन में अपार l एक दूजे बिन है अधूरे, संग-साथ मिला तो हो गए पूरे l खिलते गुलाब और महकती है कलियां, भाभी संग सदा खुश रहते हैं भईया l यूँ ही सदा साथ बना रहे हमेशा, शादी की सालगिरह की ढेर सारी बधाईयाँ l ©Dr SONI #WForWriters #marriageanniversary