तारों में सितारा एक और टूट गया, कल ही की तो बात थी साथी आज एक और छूट गया, कल तक वो साथी था आज यादें पीछे छोड़ चला है, थामकर हाथ मौत का ज़िन्दगी की डोर को तोड़ चला है, किरदारों को निभाया नहीं जिया है तुमने, यूँ ही नहीं आज हर आँख का तू बेशकीमती सितारा है। ©Umme Habiba #RishiKapoor #restinpeace🙏🏻🙏🏻🌺 #Nojoto #nojotointa #nimblelimner #sahibkhan #divyajoshi #pramodinimohapatra dhyan mira Nimble Limner (Jasmine Sun) sahib khan صاحب خان