Nojoto: Largest Storytelling Platform

" वृक्ष लगाए " फूल-फूल से बगिया बनाए, चलो चलो वृक्

" वृक्ष लगाए "
फूल-फूल से बगिया बनाए, चलो चलो वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाए,
फूल-फूल से घर आँगन सजाए, चलो चलो एक वृक्ष उगाए,
समय निकालकर करे वृक्षारोपण, चलो एक वृक्ष को घर के सदस्य बनाए,
लाल - लाल और रंग बिरंगी फ़ूलों से चलो आरती की थाली सजाये,
अगर हम बीमार हो जाये, चलो कुछ फल घर के आँगन से ही लाए,
फल-फूल खाकर सेहत बनाओ, आओ मिलकर वृक्ष लगाये,
पानी का सुबह शाम छिड़काव करे, आओ मैं मिलकर वृक्ष का देखभाल करे,
लताएँ भी देख मुस्कुराती रहे, चलो चलो वृक्ष को मित्र बनाए,
आओ मिलकर वृक्ष लगाए, इसे जीवन की आवश्यकता बनाए,
रहना है स्वस्थ तो कुछ उपाय लगाए, प्रदूषण को कम करने के लिए एक - एक वृक्ष लगाये,
हमारी यही है जीवन शाखा, आओ चलो इस शाखा से जीवन की एक राह बनाये,
चलो - चलो कुछ वृक्ष लगाए इसी से जीवन की चाह बढ़ाए. 
Sun writer

©Durgesh Kumar वृक्ष लगाए
" वृक्ष लगाए "
फूल-फूल से बगिया बनाए, चलो चलो वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाए,
फूल-फूल से घर आँगन सजाए, चलो चलो एक वृक्ष उगाए,
समय निकालकर करे वृक्षारोपण, चलो एक वृक्ष को घर के सदस्य बनाए,
लाल - लाल और रंग बिरंगी फ़ूलों से चलो आरती की थाली सजाये,
अगर हम बीमार हो जाये, चलो कुछ फल घर के आँगन से ही लाए,
फल-फूल खाकर सेहत बनाओ, आओ मिलकर वृक्ष लगाये,
पानी का सुबह शाम छिड़काव करे, आओ मैं मिलकर वृक्ष का देखभाल करे,
लताएँ भी देख मुस्कुराती रहे, चलो चलो वृक्ष को मित्र बनाए,
आओ मिलकर वृक्ष लगाए, इसे जीवन की आवश्यकता बनाए,
रहना है स्वस्थ तो कुछ उपाय लगाए, प्रदूषण को कम करने के लिए एक - एक वृक्ष लगाये,
हमारी यही है जीवन शाखा, आओ चलो इस शाखा से जीवन की एक राह बनाये,
चलो - चलो कुछ वृक्ष लगाए इसी से जीवन की चाह बढ़ाए. 
Sun writer

©Durgesh Kumar वृक्ष लगाए