Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऊफ ! ये कश्ती भारा जीवन भी बड़ा कमाल का है कभी शुर

ऊफ !
ये कश्ती भारा जीवन
भी बड़ा कमाल का है
कभी शुरुआत के किनोर पर
तो कभी बीच की भवार पर
तो कभी डगमगाने पर
तो कभी आखिरी किनोर पर
चलती जाती है ज़िन्दगी की नाव
उतार - चढ़ाव दिखती जाती है जिन्दगी की नाव
कभी डूबोने की शाजिंश से डरती है ये नाव
कभी बहाने से डरती है ये नाव
कभी पार ना करने दूंगी कहती है ये नाव
कभी खुबसूरती वादियां और नदी दिखाकर रिझाती है ये नाव
और
मै बैठी जब से राम जी की नाव मे
ना कुछ बोले
ना कुछ तोले
बस चलती चलीं जा रही है ये नाव

©Himshree verma
  #नाव #राम जी #जिंदगी #story