Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबसे पवित्र पृथ्वी पर क्या है ?

         सबसे पवित्र पृथ्वी पर क्या है ?
           *******************************
      सबसे पवित्र रुप अमृत सागर में से    
    कुछ पवित्रता का अंश मात्र ही होता है।
(एक -अनुराग )
       समस्त पृथ्वी पर लोककल्याण ज्ञान के लिए ।
       सबसे पवित्र अंश अनुराग रुपी अमृत ही होता है।
       ना की पुर्ण पवित्र और पुर्ण होता है एक अनुराग।
       फिर भी एक पवित्रता की संगति का फल मिलता है।
 इसको इस संसार में ? क्योंकि ।
अर्जन से बड़ा था ?
  उसका अनुराग उस काल में ?
इसलिए आप इस संसार में ?
  आप केवल सयंम रखना सिखिएं।
अपने दिव्य दृष्टि से धृतराष्ट्ररूपी अज्ञान को 
लोककल्याण के लिए ।
 इसको बोध करना और करवाना नहीं भुले आप।
      यदि आपका कोई पवित्र सवाल है।
     अर्जन जैसा कोई जरुर अपना अनुराग रुपी भाव ।
 जरुर निकल कर दिखाएं।
    आपका अनुराग रुपी भाव‌ भविष्य में सुरक्षित रहे।
    समस्त पृथ्वी वासियों और समस्त धर्मों के 
परमत्तव अंशों के लिए ।
   आपका  कोई सवाल है तो कमेंट करते रहिए।
  यह श्री गीता जी के पांचवें श्लोक का गुप्त रहस्य भाव है।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#adventure 
         सबसे पवित्र पृथ्वी पर क्या है ?
           *******************************
      सबसे पवित्र रुप अमृत सागर में से    
    कुछ पवित्रता का अंश मात्र ही होता है।
(एक -अनुराग )
       समस्त पृथ्वी पर लोककल्याण ज्ञान के लिए ।

@xt-blue-400" href="https://nojoto.com/topic/1480605/grhctechtricks" title="Best grhctechtricks Shayari, Status, Quotes, Stories">#grhctechtricks #adventure सबसे पवित्र पृथ्वी पर क्या है ? ******************************* सबसे पवित्र रुप अमृत सागर में से कुछ पवित्रता का अंश मात्र ही होता है। (एक -अनुराग ) समस्त पृथ्वी पर लोककल्याण ज्ञान के लिए । #विचार

1,291 Views