तुझसे जुड़ी हुई हर चीज..मुझे बेकरार करती है.. बेचैन करती है..पर.. परेशान नहीं। गली के नुक्कड़ पर खड़े होकर तेरा इंतजार करने का मजा ही कुछ और है। तेरे झूठे वादे पर मेरा आदतन एेतबार करने का मजा ही कुछ और है। मैं गली से गुजरता हूं तो पीछे से कानों में तेरा नाम सुनने का मजा ही कुछ और है। मेरी जवानी में कहानी है कहानी में तेरा नाम होने से मजा ही कुछ और है। मुझे तेरे इश्क ने परेशान कर रखा है इस बात को सुनने का मजा ही कुछ और है।। तुम्हें सामने देखता हूं धड़कन तेज होती है,खयालों में देखने का मजा ही कुछ और है। #मजाहीकुछऔरहै