Nojoto: Largest Storytelling Platform

वादे वादे ही तो उसनें किये थे, वादों का क्या, वो

वादे वादे ही तो उसनें किये थे,
वादों का क्या, 
वो वादा तोड़ गई,
साथ उम्र भर के लिए छोड़ गई,
अब राह निहार भला में करु भी क्या, 
उसके बेवफ़ाई का दिल से कैसे करुं मैं ब्यां, 
साथ निभाना ना निभाने कि शायद उसकी मजबूरी रही होगी कोई, 
मैं भी हो जाउ देखकर उसे बेवफ़ा ये तो जरूरी नहीं,
वादे ही तो उसनें किये थे,
वादों का क्या। #nojotoApp #nojotohindi #poetry #Decemberchallenge #Day25 #वादे #HindiPunjabi
वादे वादे ही तो उसनें किये थे,
वादों का क्या, 
वो वादा तोड़ गई,
साथ उम्र भर के लिए छोड़ गई,
अब राह निहार भला में करु भी क्या, 
उसके बेवफ़ाई का दिल से कैसे करुं मैं ब्यां, 
साथ निभाना ना निभाने कि शायद उसकी मजबूरी रही होगी कोई, 
मैं भी हो जाउ देखकर उसे बेवफ़ा ये तो जरूरी नहीं,
वादे ही तो उसनें किये थे,
वादों का क्या। #nojotoApp #nojotohindi #poetry #Decemberchallenge #Day25 #वादे #HindiPunjabi