Nojoto: Largest Storytelling Platform

छन्दों, दोहा,रस की अनन्य सु विधा हिंदी की आन बान श

छन्दों, दोहा,रस की अनन्य सु विधा हिंदी की आन बान शान है,
हृदयउद्वेलित सार संक्षिप्त प्रकट करे हिंदी ही मेरी पहचान है,
सुसृजन,सुवर्णमाला,रचनात्मक अक्षरानोक्ति असि अभिमान है,
अपभ्रंश के उर से उर्जित हिंदी से है हम,यही मेरा गौरवगान है।

विशुद्ध हिंदी सम शाश्वत विचार आज मम हृदयमन में बसाये,
चिर परिचित सुस्पष्ट है युगों युगों सर्वप्राचीन समय से चली आये,
विचार,सुविचार को दे परम स्थान बनती है यहसुभावभिव्यक्ति,
हिंदी से हम है हिन्दी से मैंने सीखा अपने भावों की गहन भक्ति।
 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

📚प्रति वर्ष 14 सितंबर के दिन हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं। 14 सितंबर सन् 1949 को ही हिंदी को भारतीय संविधान द्वारा भारतीय गणराज्य की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिवस के अनुरूप हिंदी को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है, इस अवसर पर 💫रचना का सार..📖 मंच हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए व हिंदी के प्रति रचनाकारों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से आज हिंदी दिवस पर उपरोक्त विषय प्रस्तुत कर रहा है..!!
💫रचना का सार..📖 मंच की ओर से आप सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..😊🙏📚

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को  प्रतियोगिता:-78 में स्वागत करता है..🙏🙏
छन्दों, दोहा,रस की अनन्य सु विधा हिंदी की आन बान शान है,
हृदयउद्वेलित सार संक्षिप्त प्रकट करे हिंदी ही मेरी पहचान है,
सुसृजन,सुवर्णमाला,रचनात्मक अक्षरानोक्ति असि अभिमान है,
अपभ्रंश के उर से उर्जित हिंदी से है हम,यही मेरा गौरवगान है।

विशुद्ध हिंदी सम शाश्वत विचार आज मम हृदयमन में बसाये,
चिर परिचित सुस्पष्ट है युगों युगों सर्वप्राचीन समय से चली आये,
विचार,सुविचार को दे परम स्थान बनती है यहसुभावभिव्यक्ति,
हिंदी से हम है हिन्दी से मैंने सीखा अपने भावों की गहन भक्ति।
 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏

📚प्रति वर्ष 14 सितंबर के दिन हम हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं। 14 सितंबर सन् 1949 को ही हिंदी को भारतीय संविधान द्वारा भारतीय गणराज्य की राजभाषा का दर्जा दिया गया था। इस दिवस के अनुरूप हिंदी को बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है, इस अवसर पर 💫रचना का सार..📖 मंच हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए व हिंदी के प्रति रचनाकारों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से आज हिंदी दिवस पर उपरोक्त विषय प्रस्तुत कर रहा है..!!
💫रचना का सार..📖 मंच की ओर से आप सभी रचनाकारों को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं..😊🙏📚

💫Collab with रचना का सार..📖

🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों  को  प्रतियोगिता:-78 में स्वागत करता है..🙏🙏