अतीत एक रीत है, रीत एक त्याग है आत्मलाभ के लिए आत्मत्याग करना सीख लो पेड़ झड़ते हैं तभी फल खिलते हैं अपने बुरे अतीत का त्याग करना सीख लो अतीत के उस चढ़ाव से सम्भल कर चलना तुम, चीत चिंता चिता के समान हैं चीत का त्याग करना सीख लो वर्तमान जीना चाहते हो तो अतीत को कोसना छोड़ दो भविष्य की चिंता ना करो, अतीत को पीछे छोड़ दो..!! ©Aniket zain #quotation #life #viral #sad #happy #aniketzain #poem #poetry #status #broken @it's_ficklymoonlight