Nojoto: Largest Storytelling Platform

India quotes उलझनों का दौर है उलझने कम रखो, मोहब्

India quotes  उलझनों का दौर है उलझने कम रखो,
मोहब्बत बढ़ाओ हर दिल में बस नफरत कम रखो।

हां मालूम है कि बहुत गम है जिंदगी में,
छट जाएंगे सभी गम बस थोड़ा सब्र रखो। 

सबको मालूम है कि अंधेरे के बाद उजाला आता है मगर,
अंधेरे में उजाला कर दे जो शमा दिल में अपने जगाये रखो।

बताते हैं जो तकदीर का लिखा लकीरें देखकर,
उनसे अपने हाथ छुपाकर रखो।

जुनून है गर मेहनत का तो हर काम मुकम्मल होगा,
बस अपने हाथों को मुट्ठी बनाकर रखों।

बाँट देते है जो लोग हमें मजहब के नाम पर,
क्या मजहब है अपना जुबां पे बस भारत रखो।
                                        - संजू निर्मोही





.

©Sanju Nirmohi #sanjunirmohi #india🇮🇳 #shayri #gazal #bharat #Dil__ki__Aawaz #Presentसुविचार
India quotes  उलझनों का दौर है उलझने कम रखो,
मोहब्बत बढ़ाओ हर दिल में बस नफरत कम रखो।

हां मालूम है कि बहुत गम है जिंदगी में,
छट जाएंगे सभी गम बस थोड़ा सब्र रखो। 

सबको मालूम है कि अंधेरे के बाद उजाला आता है मगर,
अंधेरे में उजाला कर दे जो शमा दिल में अपने जगाये रखो।

बताते हैं जो तकदीर का लिखा लकीरें देखकर,
उनसे अपने हाथ छुपाकर रखो।

जुनून है गर मेहनत का तो हर काम मुकम्मल होगा,
बस अपने हाथों को मुट्ठी बनाकर रखों।

बाँट देते है जो लोग हमें मजहब के नाम पर,
क्या मजहब है अपना जुबां पे बस भारत रखो।
                                        - संजू निर्मोही





.

©Sanju Nirmohi #sanjunirmohi #india🇮🇳 #shayri #gazal #bharat #Dil__ki__Aawaz #Presentसुविचार