जब वक्त मिलेगा तो अपने शौक भी देखेंगे अभी तो हम सिर्फ जिंदा रहने में मसरूफ़ हैं खोज लेंगे अपनी दुनिया कोलंबस की तरह तुम्हारी दुनिया के तरीके हमें ज़रा कम पसंद हैं चटक कर टूट गया भ्रम तुम्हारी जिंदादिली का कल ही तुम्हें अपने घर में चिल्लाते हुए सुना था जो देख सको तो हर शख्स में नज़र आता है तुम्हारा खुद को खुदा कहना,ठीक नहीं लगता रिश्तों की सुन्दरता 'जया' निभाने वालों पर है वर्ना हर रिश्ते की बदसूरती नुमाया है हर तरफ For easy reading जब वक्त मिलेगा तो अपने शौक भी देखेंगे अभी तो हम सिर्फ जिंदा रहने में मसरूफ़ हैं खोज लेंगे अपनी दुनिया कोलंबस की तरह तुम्हारी दुनिया के तरीके हमें ज़रा कम पसंद हैं चटक कर टूट गया भ्रम तुम्हारी जिंदादिली का