Nojoto: Largest Storytelling Platform

➖️➖✏️✏️️ग़ज़ल ✏️✏️➖️➖️ जुदाई का लगा सदमा मुझे बेजान

➖️➖✏️✏️️ग़ज़ल ✏️✏️➖️➖️
जुदाई का लगा सदमा मुझे बेजान कर देगा
तड़पकर याद में मरना मेरा आसान कर देगा
         ------*------*-----*-----
              मुहब्बत की तराजू में अगर तोलो वफ़ा मेरी
              फकत तस्बीह का दाना तुम्हें हैरान कर देगा
         ------*------*-----*-----
वफ़ा के डोर को थामे मेरा साबित कदम रहना 
मुहब्बत के कबीले का मुझे सुल्तान कर देगा 
         ------*------*-----*-----
              अदालत में चलेगा जब मुकदमा बेवफाई का
              तुम्हारा जुर्म साबित कर तुम्हें ज़िंदान कर देगा
         ------*------*-----*-----
मुहब्बत में फकत फांसी सजा हो बेवफाई की
यही कानून हो लागू यही ऐलान कर देगा 
         ------*------*-----*-----
              भरोसा तुम कभी अकरम किसी का तोड़ मत देना
              अमल ये  उम्र भर करना तुम्हें इंसान कर देगा

©Akram Tyagi The Poet #Akramtyagishayri #ग़ज़ल #sad_poetry #hindi_shayari #urduadab #Urdughazal  बेबाक लेखक 💌✍️ actor sagar Writer_A.R मुसाफिर...  Prachi Mishra
➖️➖✏️✏️️ग़ज़ल ✏️✏️➖️➖️
जुदाई का लगा सदमा मुझे बेजान कर देगा
तड़पकर याद में मरना मेरा आसान कर देगा
         ------*------*-----*-----
              मुहब्बत की तराजू में अगर तोलो वफ़ा मेरी
              फकत तस्बीह का दाना तुम्हें हैरान कर देगा
         ------*------*-----*-----
वफ़ा के डोर को थामे मेरा साबित कदम रहना 
मुहब्बत के कबीले का मुझे सुल्तान कर देगा 
         ------*------*-----*-----
              अदालत में चलेगा जब मुकदमा बेवफाई का
              तुम्हारा जुर्म साबित कर तुम्हें ज़िंदान कर देगा
         ------*------*-----*-----
मुहब्बत में फकत फांसी सजा हो बेवफाई की
यही कानून हो लागू यही ऐलान कर देगा 
         ------*------*-----*-----
              भरोसा तुम कभी अकरम किसी का तोड़ मत देना
              अमल ये  उम्र भर करना तुम्हें इंसान कर देगा

©Akram Tyagi The Poet #Akramtyagishayri #ग़ज़ल #sad_poetry #hindi_shayari #urduadab #Urdughazal  बेबाक लेखक 💌✍️ actor sagar Writer_A.R मुसाफिर...  Prachi Mishra