वैसी सी मोहब्बत। मुझे तुमसे ये सबके साथ वाला प्यार नहीं चाहिए । मेरे इश्क़ के फ़लसफ़े अलग है । मुझसे वैसी सी मोहब्बत करो , जैसी तुम बारिश से करते हो , जिसका होना तुम्हे उत्साहित करता है , जो तुम्हारे रोम रोम को पुलकित कर देती है , पर तुम उसे कैद नहीं करना चाहते । मुझसे वैसी सी मोहब्बत करो जैसी तुम पहाड़ों पे मिलने वाली हवा से करते हो , जिसे तुम अपनी साँसों में मह्सूस करके छोड़ देते हो । वैसी सी मोहब्बत जैसे कोई चित्रकार अपने बनाये तस्वीर को बनाते समय करता है , और बना के प्रदर्शित कर देता है । मुझे ये इश्क़ के नाम से बिकने वाली मोहब्बत नहीं चाहिए , मुझे वो अनुभूति चाहिए , वो मह्सूस होने वाली , जिसके होने का एहसास ही बेशकीमती होता , वैसी सी मोहब्बत ।। Waisi Si Mohabbat #PS #Nojoto #NojotoHindi #Mohabbat #Philosophy