Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी का एक और कीमती साल चला गया हमारी ज़िन्दग

ज़िन्दगी का एक और कीमती साल
 चला गया हमारी ज़िन्दगी से 

पर हमने किया क्या ??
 आज नहीं 
कल करेंगे ।

  आज और कल में पुरा साल
निकाल दिया ।
हासिल क्या हुआ कुछ नही 
क्या इस बार कुछ नया नही कर 
सकते ।
क्यों न हम शुरुआत आज से कर दें
ज़िन्दगी का एक ही सच है 
और वो है आज
कल तो कभी होता ही नही।

happy new year in advance

©Nirzara Prem Prakash
  एक नई उम्मीद

एक नई उम्मीद #Poetry

2.59 Lac Views