मैंने आज भी दुआ में सिर्फ़ तेरी सलामती मागी तू तो मुझे भूल चुका है मगर, मैंने तुझे आज भी उस पहले दिन की तरह दिल में सजोए रखा है टूटा ही सही दिल मेरा लेकिन तुझे आज भी सलामत रखा है यू तो मुतासिर बहुत से चेहरों से हुआ दिल मेरा लेकिन इश्क़ ए इबादत में तसबुर तेरा ही रखा है ©GNSQ Hussaini #nojoyopoetry #Nojoto #nojotoLove #nojotourdu #NojotoWODHindiquotestatic #gnsqhussaini #MusicLove