ऐ इश्क़ ! बता ज़रा, क्या मिला मुझे..? क्यूँकर किया तुझे ज़िंदगी में शामिल, तेरी सोहबत से हुआ, मैं इस क़दर ग़ाफ़िल। नासमझ ही रहा मैं, समझ न पाया फ़ितरत तेरी, कूद गया बीच मँझधार, समझ कर अपना साहिल! बहुत खोजा मगर, मिल न सका मुझे तिनके का सहारा, ख़ुद को मिटा दिया तेरे नाम पे, बताओ मुझे क्या हुआ हासिल? बेआबरू हुए जो तेरे दर से यूँ, ज़मानेभर में बाकी क्या रहा... क्या अपने क्या बेगाने, सब से हुए रुस्वा और कहलाये ज़ाहिल! #yolewrimo में आज का ख़त #इश्क़केनाम #letters #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #anitasainiannu #broken #love #heart YourQuote Beta Best YQ Hindi Quotes Hiransh Garg Bestmotivate