Nojoto: Largest Storytelling Platform

देश में थोड़ी सी गंदगी क्या बढ़ी मानो आफत आ पड़ी

देश में थोड़ी सी गंदगी क्या बढ़ी
 मानो आफत आ पड़ी 
ना जाने कितने अभियान और कितने नारे बना दिए
 और जब बात खुद की नीयत पर आई
 तो क्या नजरों से उड़ा दिए?
 देश की गंदगी तो तुम फिर भी साफ कर लोगे
 पर मन की गंदगी बढ़ी तो इस मैल को कैसे धोगे,
 इसलिए लोगों को दो थोड़ा सा कम ज्ञान
और खुद के विचारों पर डालो ध्यान 
And be like a Gandhi
फिर चाहे जिंदगी में आए कोई भी आंधी,
 मुसीबतों से हटकर नहीं उनका डटकर सामना करो।
 अब देश को सिर्फ स्वच्छ और स्वस्थ नहीं बल्कि सुरक्षित भी बनाना है🙏

©khusboo bagri happy Gandhi jayanti and also a very very happy Lal bahadur shastri jayanti 
#Gandhi #Freedom #Nojoto #Love #Shayari #poem #India #Indian #Safe 
#gandhijayanti
देश में थोड़ी सी गंदगी क्या बढ़ी
 मानो आफत आ पड़ी 
ना जाने कितने अभियान और कितने नारे बना दिए
 और जब बात खुद की नीयत पर आई
 तो क्या नजरों से उड़ा दिए?
 देश की गंदगी तो तुम फिर भी साफ कर लोगे
 पर मन की गंदगी बढ़ी तो इस मैल को कैसे धोगे,
 इसलिए लोगों को दो थोड़ा सा कम ज्ञान
और खुद के विचारों पर डालो ध्यान 
And be like a Gandhi
फिर चाहे जिंदगी में आए कोई भी आंधी,
 मुसीबतों से हटकर नहीं उनका डटकर सामना करो।
 अब देश को सिर्फ स्वच्छ और स्वस्थ नहीं बल्कि सुरक्षित भी बनाना है🙏

©khusboo bagri happy Gandhi jayanti and also a very very happy Lal bahadur shastri jayanti 
#Gandhi #Freedom #Nojoto #Love #Shayari #poem #India #Indian #Safe 
#gandhijayanti