मैं माननीय प्रधानमंत्री से निवेदन पूर्वक कहना चाहूंगा कि हमारे देश के किसानों की भलाई के लिए स्वामीनाथन आयोग को प्रभाव में लाया जाए या अगर जरूरत हो तो पुनः विचार कर उसी आयोग मैं जरूरत के हिसाब से सुधार कर लाया जाए... जिससे हो रहे किसानों की आत्महत्या को रोक सके और उनकी आर्थिक आय को बढ़ा सकें और साथ ही साथ हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सके.... जय हिंद जय भारत . जय जवान जय किसान जय विज्ञान जय अनुसंधान... #yqdidi #inspirationalquotes #pmo #pmoindia