Nojoto: Largest Storytelling Platform

Black #मन_एक_दर्पण उद्धार होता नहीं ,पर-उपकार बि

Black #मन_एक_दर्पण 

उद्धार होता नहीं ,पर-उपकार बिन,
                  मेरा-मेरा-मेरा करता यहाँ है आदमी ।
मस्तिष्क भरा हुआ है,छल,दंभ,द्वेष से,
                 ईश्वर से कहाँ डरता यहाँ है आदमी ।
दौलत के मद में हो, मस्त संस्कार भूल,
                  पर सुख शान्ति हरता यहाँ है आदमी।
कपट कटारी काख ,मुख मे ले राम नाम,
                ठोकरें है खाता फिरता यहाँ है आदमी ।
                            -  प्रबल

©Umesh Kushwaha Prabal
  #Bhakti