Nojoto: Largest Storytelling Platform

25.रंग प्रेम का चढे प्रेम का रंग चढ़े, तो दूजा रं

25.रंग प्रेम का चढे

प्रेम का रंग चढ़े, तो दूजा रंग कैसे भाये, 
प्रेम का रस भाये, दो दूजा रस कैसे भाये.
पाया है प्रेम पिया का, हे रंग निराला, 
वेश बदल कर प्रेम गली में आया.
एक झलक पाने को प्रेमी, मंद मंद मुस्काए.
रंग प्रेम का चढ़े, तो कोई रंग ना भाये.

प्रेम से बढ़कर सारे जगत में, और नहीं कोई नाता.
ओढ़ ले जो भी, प्रेम चुनरिया प्रेम स्वयं हो जाता.
भूल सुध बुध सारी, प्रीतम का हो जाए, 
रंग प्रेम का चढ़े , तो कोई रंग ना भाये.
प्रेम का रस भाये, तो दूजा रस कैसे भाये.

तन एक तो दूजा उसकी परछाई, 
फूल एक तो दूजा मधुमयी महकाए.
शब्द एक तो दूजा अंग में भर जाए, 
रंग प्रेम का चढ़े , तो दूजा रंग ना भाये.
कृष्ण राधा , राधा कृष्ण, 
राधा कृष्ण , राधा कृष्ण, 
कृष्ण राधा , कृष्ण राधा, 
राधा कृष्ण , राधा कृष्ण.... 25th poetry of my creation radha krishna dhara 🥰🥰🥰basically yeh radha krishna serial ka song hai, accha lga isliye add kr diya Rajdeep Goala Yadav Nikhil Anjali verma Priya Piyush Bora 🇮🇳
25.रंग प्रेम का चढे

प्रेम का रंग चढ़े, तो दूजा रंग कैसे भाये, 
प्रेम का रस भाये, दो दूजा रस कैसे भाये.
पाया है प्रेम पिया का, हे रंग निराला, 
वेश बदल कर प्रेम गली में आया.
एक झलक पाने को प्रेमी, मंद मंद मुस्काए.
रंग प्रेम का चढ़े, तो कोई रंग ना भाये.

प्रेम से बढ़कर सारे जगत में, और नहीं कोई नाता.
ओढ़ ले जो भी, प्रेम चुनरिया प्रेम स्वयं हो जाता.
भूल सुध बुध सारी, प्रीतम का हो जाए, 
रंग प्रेम का चढ़े , तो कोई रंग ना भाये.
प्रेम का रस भाये, तो दूजा रस कैसे भाये.

तन एक तो दूजा उसकी परछाई, 
फूल एक तो दूजा मधुमयी महकाए.
शब्द एक तो दूजा अंग में भर जाए, 
रंग प्रेम का चढ़े , तो दूजा रंग ना भाये.
कृष्ण राधा , राधा कृष्ण, 
राधा कृष्ण , राधा कृष्ण, 
कृष्ण राधा , कृष्ण राधा, 
राधा कृष्ण , राधा कृष्ण.... 25th poetry of my creation radha krishna dhara 🥰🥰🥰basically yeh radha krishna serial ka song hai, accha lga isliye add kr diya Rajdeep Goala Yadav Nikhil Anjali verma Priya Piyush Bora 🇮🇳