Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या खूब लिखा है किसी ने.... हर बात का कोई जवाब न

क्या खूब लिखा है किसी ने....

हर बात का कोई जवाब नहीं होता, 
हर इश्क़ का नाम ख़राब नहीं होता.... 
यूँ तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले, 
मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता..... 
ख़ामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं, 
हँसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं....

जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम, 
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं...

किसी ने खुदा से दुआ मांगी... दुआ में अपनी मौत मांगी, 
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दें मगर... 
उसे क्या कहूँ जिसने, तेरी जिंदगी मांगी है....

हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता, 
हर एक इंसान बुरा नहीं होता....
बुझ जाते हैं दिये कभी तेल की कमी से भी, 
हर बार कसूर हवा का नहीं होता......

©Kushal
  #kya_khoob_Likha_hai_kisine
#Poetry #Shayari  Anil Ray PUJA UDESHI ram singh yadav R Ojha Anshu writer  Dimple girl Ritu Tyagi Vicky Saini Rajesh Arora GRHC~TECH~TRICKS  DANNES Dinesh Kashyap Pushpendra Pankaj The Janu Show Rakesh Srivastava  Sethi Ji भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन PURAN SING‌H CHILWAL Lalit Saxena संजय सिंह भदौरिया