Nojoto: Largest Storytelling Platform

फूल भी कई उदासी छुपाते है! फिर जा कर फूल भी मुस्कु

फूल भी कई उदासी छुपाते है!
फिर जा कर फूल भी मुस्कुराते है!

इक घनी रात में खूब सारे तारें 
आसमां मे एक साथ जगमगाते है! 

आज भी देखने पर वो बचपन 
के खिलौने इस मन को लुभाते है! 

हँसता हुआ देखकर छोटे बच्चों को ये 
चेहरें अपने आप मे खिलखिलाते है! 

जिसे पे बीती हैं उन्हें ही पता होता है 
वहीं लोग दूसरें का दर्द समझ पाते हैं!

©abhishek sharma #Baagh
फूल भी कई उदासी छुपाते है!
फिर जा कर फूल भी मुस्कुराते है!

इक घनी रात में खूब सारे तारें 
आसमां मे एक साथ जगमगाते है! 

आज भी देखने पर वो बचपन 
के खिलौने इस मन को लुभाते है! 

हँसता हुआ देखकर छोटे बच्चों को ये 
चेहरें अपने आप मे खिलखिलाते है! 

जिसे पे बीती हैं उन्हें ही पता होता है 
वहीं लोग दूसरें का दर्द समझ पाते हैं!

©abhishek sharma #Baagh