किसी का हाथ पकड़ो, तो ऐसे थामों कि उस इंसान को उसके हाथ पकड़े जाने का एहसास हो। ©Swechha S गर कभी किसी का हाथ थामों तो इतना कस के थामना, हक़ से थामना कि आपके हाथ की जकड़न का एहसास us शक्स के हाथों और दिल में महसूस हो... हाथ थामने की क्रिया दुनिया में दूसरी सबसे खुबसूरत क्रिया है, एक दूसरे को समझने की क्रिया के बाद। 💌 #28Aug #Prem #Tum